बलौदा बाजार

आज से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवाई, 14 लाख से अधिक लोगों को खिलाने का रखा गया है लक्ष्य
12-Dec-2022 4:40 PM
आज से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवाई, 14 लाख से अधिक लोगों को खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

18 दिसंबर तक चलेगी गतिविधि, स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर करेंगे भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,12 दिसंबर।
राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में फाइलेरिया की रोकथाम हेतु 12 से 18 दिसम्बर तक सामूहिक दवा सेवन गतिविधि आयोजित की जा रही है जिसके अंतर्गत 2 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दवाई का सेवन करवाया जाएगा। फाइलेरिया हेतु आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया है। बैठक में उन्होंने जन समूह में फाइलेरिया दवा सेवन को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसी प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के भी निर्देश दिये।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महिस्वर ने बताया की दवा सेवन की गतिविधि अंतर्गत मितानिन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र व्यक्ति को दवाई का सेवन अपने समक्ष ही करवाएंगे। इसके तहत 2-5 वर्ष तक के बच्चों को डी ई सी की एक गोली,6-14 वर्ष को 2 गोली तथा 15 वर्ष से अधिक को 3 गोली दी जाएगी । उक्त सभी आयु वर्ग को डी ई सी के साथ 1-1 गोली एल्बेंडाजोल की भी खिलाया जाना है । दो वर्ष से कम, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवाई नहीं देनी है। दवा खाली पेट भी नहीं लेनी है। सीएमएचओ ने कहा की  फाइलेरिया जिसे आम बोलचाल की भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है क्यूलेक्स मच्छर के काटने से पैदा होता है यह मच्छर अपने साथ के कृमि का संक्रमण जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को देता है तो लंबे समय पश्चात उस व्यक्ति को फाइलेरिया रोग हो जाता है ।

फाइलेरिया का कोई उपचार नहीं है अत: इससे बचाव के लिए ही यह सामूहिक दवा सेवन गतिविधि क्रियान्वित की जा रही है। जिले में इस गतिविधि हेतु कुल 5652 दवा वितरक तथा 564 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 14 लाख 44 हज़ार 308 लोगों को दवाई खिलाने का लक्ष्य है। जिले में इस हेतु जागरूकता बाबत रैली, पोस्टर, पंपलेट इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।  फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए इस दवाई का सेवन आवश्यक है ताकि संक्रमण से बचा जा सके। कलेक्टर तथा सीएमएचओ ने आम जनता से फाइलेरिया की दवाई सेवन करने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट