बलौदा बाजार

जेल में पहुंचने के दूसरे दिन ही रेप के दोषी बंदी की मौत
09-Dec-2022 7:08 PM
जेल में पहुंचने के दूसरे दिन ही रेप के दोषी बंदी की मौत

हृदयाघात से मौत की आशंका, 20 साल की हुई थी सजा

परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 दिसंबर। अल सुबह जिला जेल बलौदाबाजार में सजायाफ्ता बंदी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया उसे जेल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में जिला चिकित्सालय इलाज हेतु लाया गया परंतु उपस्थिति चिकित्सकों ने जांच उपरांत बंदी को मृत घोषित कर दिया बाद में पीएम पश्चात शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया उसके परिजनों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है

इस संबंध में जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हीरालाल पटेल बरेली चौकी गिरौधपुरी था। उसे बुधवार की देर शाम ही जेल में विरूद्ध किया गया था। हीरालाल को फास्ट ट्रैक न्यायालय द्वारा एक मामले में भादवि की धारा 363, 366, 300 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत दोषसिद्ध पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।

 गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे हीरालाल को तेज खांसी आने के साथ ही वह बेसुध होने लगा, उसके साथ उपस्थित अन्य बंदियों द्वारा तुरंत ही जेल प्रबंधन को सूचना दी गई। इसके बाद आनन-फानन में युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां करीब 4.30 बजे चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

हीरालाल के शरीर पर कहीं बाहरी चोट के निशान नहीं है, इसके चलते ही हदयाघात से उसकी मृत्यु होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है, फिलहाल इसकी वास्तविकता आयु की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जेल में उपलब्ध दस्तावेज में उक्त अपराध के घटित करने के दौरान बंदी की आयु 21 वर्ष उल्लेखित है।

गुरुवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में उसके शव को पीएम पश्चात सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने मृत्यु के मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।


अन्य पोस्ट