बलौदा बाजार

संसदीय सचिव ने रामनामी बड़े भजन मेला स्थल का किया निरीक्षण
08-Dec-2022 6:32 PM
संसदीय सचिव ने रामनामी बड़े भजन मेला स्थल का किया निरीक्षण

सरसींवा, 8 दिसम्बर। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बुधवार को बालपुर में 2 से 5 जनवरी तक चलने वाले रामनामी बड़े भजन मेला स्थल का निरीक्षण किया।

संसदीय सचिव ने मेला स्थल में रामनामी बड़े भजन मेला में मुकुटधारी रामनामी भक्त, बाहर से मेला में आये श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजनों के सुविधाएं जैसे पानी, बिजली से लेकर सर्व सुविधा की तैयारियाँ  हेतु मेला शुरू होने के पूर्व अधिकारियों को निर्देशित किये। निरीक्षण में संसदीय सचिव के साथ कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दिकी, एस पी राजेश कुकरेजा, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, नायब तहसीलदार, रेंजर सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट