बलौदा बाजार

मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया
07-Dec-2022 7:19 PM
मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 7 दिसम्बर। नगर भटगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेढ़ीभदरा में मितानिन दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरिता भारती मौजूद रही।

सरिता भारती ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। साथ ही मितानिनों की वजह से आज सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जरूतमंदों तक सही समय पर पहुंच जाती है। साथ ही साथ मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का सम्मान करना हमारे लिए भी गर्व की बात है।

वहीं मितानिनों ने भी कहा कि उन सभी के लिए आज का दिन काफी यादगार रहेगा, हमारे कार्यों का सम्मान देने के लिए जिला पंचायत सदस्य सरिता भारती को साधुवाद दिये। वहीं कार्यक्रम में पंचायत समन्वयक रूपा साहू, संतरा निराला, मितानिन कमला, लीला, ऊर्मिला, पदमा, सरोज, संतोषी, नवधा, कुमारी, सोनाबाई, अमरौतिन, माला सहित मितानिन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट