बलौदा बाजार

किसान उत्साह से कर रहे पैरादान जिपं सीईओ किसानों का कर रहें उत्साहवर्धन
07-Dec-2022 4:44 PM
किसान उत्साह से कर रहे पैरादान जिपं सीईओ किसानों का कर रहें उत्साहवर्धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 दिसम्बर।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा पलारी जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम घोटिया में पहुँचकर पैरादान करनें वालों का उत्साह वर्धन किया।
अभियान प्रारंभ करने के एक घंटे के भीतर ही 15 किसानों ने पैरादान करने की सहमति दे दी। पैरादान कराने में सरपंच, जनपद सदस्य सहित अन्य की विशेष भूमिका रही। सभी किसानों ने पैरादान करने काफी उत्सुकता जाहिर की। मौके पर 4 किसानों ने 5 ट्रैक्टर पैरादान किया। गौरतलब है कि पंचायत सहित अन्य विभागों के मैदानी अमला,पैरादान करने हेतु घर-घर अभियान चला रहे है। इस दौरान पलारी सीईओ रोहित नायक सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट