बलौदा बाजार

गुंडागर्दी पर नकेल कसने जुलूस कठोर धारा बढ़ाने की हुई मांग
26-Nov-2022 8:23 PM
गुंडागर्दी पर नकेल कसने जुलूस कठोर धारा बढ़ाने की हुई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 26 नवंबर। थाना परिसर में हुई चाकूबाजी के विरुद्ध में पुन: शनिवार को नगर के लोगों ने जुलूस की शक्ल में थाना पहुंचे। यहां दिये ज्ञापन में  घायल योगेश बंजारे पर हुई प्राणघातक हमला पर उचित कठोर धारा लगाने की मांग की है ।

शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सच्चिदानंद चौबे भी अभिषेक सिंह आफिस डीएसपी के साथ कसडोल थाना हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। एसडीओपी सुभाष दास भी  टीआई रघुबीर सिंह ठाकुर के साथ थाने में उपस्थित थे, ने शिकायतकर्ताओं को डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही यथोचित धारा लगाने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि नगर कसडोल में 23 नवंबर को जनपद अध्यक्ष उपचुनाव में सिद्धांत मिश्रा की जीत के बाद वाद विवाद, नारेबाजी, गाली-गलौज, थाना रिपोर्ट पश्चात चाकूबाजी-मारपीट की घटना में नगर का माहौल अशांत कर दिया है। घटना के दूसरे दिन 24 नवंबर को गिरफ्तार 4 आरोपियों विमल अजय, राजू जायसवाल, अनिल घृतलहरे तथा विशाल साहू के कोर्ट पेश करने के समय भारी पुलिस तैनात पश्चात भीड़ को नियंत्रण किया गया था।


अन्य पोस्ट