बलौदा बाजार

सीएमएचओ ने ली निजी चिकित्सा संस्थानों की बैठक
26-Nov-2022 4:19 PM
सीएमएचओ ने ली निजी चिकित्सा संस्थानों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 नवंबर।
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने हेतु आरंभ की गई धन्वंतरी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस हेतु  कसडोल में सीएमएचओ डॉ. एम पी महिस्वर ने निजी चिकित्सको के साथ बैठक कर सहयोग मांगा।

बैठक में सीएमएचओ ने सभी निजी चिकित्सकों से यह कहां धनवंतरी दवा योजना राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं में से है। जिसका लाभ आम जनता एवं गरीब तबके तक अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाना चाहिए।
निजी चिकित्सकों के द्वारा लिखे गए जेनेरिक प्रिसक्रिप्शन से दवाइयों की लागत लगभग 50 से 55 प्रतिशत तक कम हो जाती है ऐसे में मरीज और उसके परिजनों को आर्थिक भार से राहत मिलती है।
धनवन्तरी दवा योजना में उपलब्ध दवाइयों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। अत: चिकित्सक नि:संकोच अपने प्रिसक्रिप्शन में यह दवाइयां लिख सकते हैं जिसका लाभ आम जनता को प्राप्त होगा।

इसी प्रकार राज्य शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम जनता को अधिकतम रूप से पहुंचाने के लिए निजी चिकित्सकों की सहभागिता पर जोर देते हुए उन्हें अपने अस्पताल में मरीजों को लाभ प्रदान करने के लिए आगे आने को कहा।

इस अवसर पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए एस चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेश देवांगन सहित निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट