बलौदा बाजार

सर्व ब्राह्मण समाज की युवा विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन
20-Nov-2022 7:42 PM
सर्व ब्राह्मण समाज की युवा विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 20 नवंबर। रविवार को प्रात: 6 बजे सर्व ब्राह्मण समाज की युवा विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन शासिकय दाऊ कल्याण कॉलेज ग्राउंड में किया गया।

मैच दो टीमो के बीच हुआ जिसमें समाज के युवाओं ने भाग लिया। मैच चाणक्य 11कप्तान-आकाश शुक्ला 1ह्य सुभाष चंद्र बोस 11कप्तान- आदित्य बाजपेयी के बीच खेला गया जिसमें चाणक्य 11 ने मैच में शानदार जीत दर्ज की।

मैच में शानदार खेल के लिए मेंन ऑफ द मैच आयुषमान बाजपेयी सबसे ज्यादा रन बनाया बेस्ट फीलडर साहिल मोहन मेहता तीन शानदार कैच के साथ घोषित हुए।

साथ ही शानदार आयोजन के लिए क्रिकेट मैच आयोजक का श्रेय अमन तिवारी जी को दिया गया।

युवा विंग के इस खेल के आयोजन में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने इस शानदार आयोजन की सभी खिलाडिय़ों को बधाई शुभकामनाएं दी।साथ ही आयोजन में मुख्य रूप से युवा विंग मार्गदर्शक पूर्व अध्यक्ष पीयूष मिश्रा जी,अविनाश मिश्रा विस्सू भैया,आर्यन शुक्ला जनपद सदस्य ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।

खेल में मुख्य रूप से राघवेंद्र शर्मा,आकाश शर्मा, गार्गी शंकर बाजपेयी, अभिनव शुक्ला,अर्पित तिवारी,विकास तिवारी,श्रेयांश अवस्थी, साहिल मोहन मेहता,कृष्णा अवस्थी, ने भाग लिया।

आभार प्रदर्शन युवा विंग के अध्यक्ष अदित्य बाजपेयी द्वारा किया गया साथ ही आगामी होने वाली बैडमिंटन सिरिस की में भी बढ़ चढ़ कर सहयोग व भाग लेने के लिए सभी से आग्रह करते हुए आभार प्रदर्शन किया गया।


अन्य पोस्ट