बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 नवम्बर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशन में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एफएलएन आधारित टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन पं. चक्रपाणि शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्राथमिक शाला स्तर के 18 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी।
प्रतियोगिता का आरंभ सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी, अश्वनी तिवारी सहायक संचालक एवं मनोहर लाल साहू प्रभारी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्जना कर किया गया। मनहरण लाल साहू सहायक कार्यक्रम समन्वयक, जहीर अब्बास सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं खिलावन वर्मा सहायक कार्यक्रम समन्वयक द्वारा प्रतियोगिता में आये सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भविष्य में इस प्रकार के नवाचारी गतिविधियों द्वारा बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रोत्साहित किया गया।
बलविंदर सिंह प्राचार्य चक्रपाणी शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, नारायण प्रसाद साहू प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार एवं पार्वती वर्मा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा निर्णायक की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कियें।
सहसराम पाटकर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा सिमगा, जीवन लाल जोशी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा पलारी, लेखराम साहू विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा भाटापारा एवं कविता सरसिंहा जिला नोडल अधिकारी द्वारा नवाचारी शिक्षा कबाड़ से जुगाड़ से शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा में सुधार की महत्ता से अवगत कराया गया।
जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में कविता चन्द्राकर प्रधानपाठक रद्युनाथ प्रसाद तिवारी शासकीय प्राथमिक शाला बलौदाबाजार विकासखण्ड बलौदाबाजार प्रथम, आराधना वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला छडिय़ा विकासखण्ड पलारी द्वितीय तथा निहारिका तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चुचरूंगपुर विकासखण्ड सिमगा व शंकर दयाल साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अमलकुण्डा विकासखण्ड बलौदाबाजार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विनय वर्मा, केशव चन्द्रा, नगमा वर्मा एवं भावना वर्मा द्वारा प्रारंभिक स्तर के बच्चों की भाषा व गणित की शिक्षा में सुधार हेतु नवाचारी प्रयास जो सामान्य रूप से अनुउपयोगी वस्तुओं द्वारा निर्मित कर बिना लागत के बना कर उपयोग में लाये जाने के लिए प्रतियोगिता में उपस्थिति प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया।