बलौदा बाजार

बलौदाबाजार,10नवंबर। बुधवार सुबह बलौदाबाजार-लवन मार्ग पर ग्राम बम्हन मुडी में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शकों के अनुसार मृतक नशे का सेवन किया हुआ था। उसे चालक द्वारा बचाने का प्रयास भी किया गया, परंतु वह ट्रक की पिछले चक्के की चपेट में आ गया।
हादसा प्रात: करीब 10 बजे की है, जब ग्राम बम्हनमुड़ी निवासी संतोष कुमार डोंगरे (40 वर्ष) मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान बस और ट्रक के पीछे चक्के की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
जागरूक ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा सडक़ जाम करने का भी प्रयास किया गया, परंतु समय पर पुलिस हमले के पहुंचने के चलते अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो पाई, वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान किया गया। पंचनामा व पीएम पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।