बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 9 नवंबर। जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में स्थित शासकीय चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल बलोदा बाजार में सरस्वती साइकिल योजना के तहत पूर्व विधायक जनक राम वर्मा के द्वारा साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित रहे। जनक राम वर्मा के द्वारा शासकीय चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल के 22 बहनों को साइकिल वितरण किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
उक्त अवसर पर जनकराम वर्मा ने विद्यालय के अध्ययनरत छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किए।
और सभी छात्राओं को अपना निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्साह वर्धन किए। साइकिल वितरण के अवसर पर चक्रपाणि शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार की छात्राओं ने वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।
शाला के छात्रों में सायकल वितरण से हर्षोल्लास का माहौल देखा गया। इस अवसर पर हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस जुगल भट्टर, शैलेंद्र बंजार,े अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस गम्भीर ठाकुर प्रभाकर मिश्रा, नरेश केशरवानी प्राचार्य चक्रपाणि हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदा बाजार शिक्षक गण एवं छात्राए उपस्थित रहे।