बलौदा बाजार

धारदार हथियार से वार, तीन गिरफ्तार
09-Nov-2022 2:29 PM
धारदार हथियार से वार, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 नवंबर।
गोवर्धन पूजा के दिन सोहई बांधने के दौरान धारदार हथियार से वार कर मारपीट करने वाले तीन युवकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 4 नवंबर रात्रि लगभग 8.30 में गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती बलौदाबाजार में यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा पाठ घर-घर जाकर सोहई बांधने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय इमरान खान, टाइगर टंडन, सागर चंद्राकर द्वारा पटाखा को जलाकर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में फेंक दिया गया। मना करने पर तीनों युवकों ने मारपीट करना प्रारंभ कर दिया।

इसके डर से वहां पर उपस्थित लोग अपने घर अंदर चले गए, पश्चात घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते इमरान खान द्वारा हाथ में रखे तलवार नुमा चाकू से रमेश यादव के गले में वार कर दिया, उससे रमेश यादव के गले में गंभीर चोट आई, वहीं लड़ाई-झगड़ा को खत्म करने पहुंचे सुरेश कुमार, कनौजे नरेश यादव पर भी इमरान खान, टाइगर टंडन, सागर चंद्राकर ने हाथ मुक्का एवं जनता से मारपीट किया, इससे सुरेश के सिर नरेश के होठ में चोटे आई।

इस संबंध में प्रार्थी रमेश यादव द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी इमरान खान (25 वर्ष) ग्राम सागर तालाब रिसदा रोड बलौदा बाजार, टाइगर (19 वर्ष) पुरानी बस्ती बलौदा बाजार एवं सागर चंद्राकर (23 वर्ष) पुरानी बस्ती बलौदा बाजार से पूछताछ किया गया।

आरोपियों ने अपराध करना कबूला। जिस पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट