बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 नवंबर। रायपुर- बलौदा बाजार मुख्य मार्ग में पलारी से एक किलोमीटर दूर ग्राम पहंदा के पास मोटरसाइकल और कार में भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बलौदा बाजार जिला अस्पताल रिफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुकदा निवासी रंजू पिता महेश (23) अपने जीजा और दोस्त विजय धीवर पिता दुक्लहा (16) पलारी से मोटर साइकिल में तीनों वापस गांव कुकदा जा रहे थे, तभी गांव पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही साले रंजू की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जीजा और दोस्त को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची। यहां उपचार के दौरान जीजा ने भी दम तोड़ दिया, वहीं दोस्त विजय गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इस संबंध में डॉ. उमर ताज कुरैशी ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक की तो अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे रिफर किया गया है ।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि 8 बजे पहन्दा गांव के पास कार और बाइक में भिड़ंत होने से दो की मौत हो गई, एक घायल है। पुलिस अज्ञात कार के पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । घटना में अपराध दर्ज कर लिया है।