बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 नवंबर। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए।
ब्लॉक स्तरीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में आज काफी रोमांचक खेल प्रतियोगिता देखा गया जिसमे गांव से आए हुए लोगों में भारी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया।
खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा खेल परिसर में उपस्थित हुए। और खेल प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ी गण जिला पंचायत अध्यक्ष से आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। उक्त अवसर पर वर्मा ने क्षेत्रवासियों को खेल के महत्व से अवगत कराया और कहा कि इस प्रकार खेल प्रतियोगिता प्रतिवर्ष होने चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा है सामने आएगी।
इस अवसर पर सुनील माहेश्वरी, के के वर्मा अध्यक्ष शाला विकास समिति श्याम कश्यप, उप सरपंच कुंजराम साहू राजेश वमार्, मोहरा शिव जायसवाल, सरपंच रमेश वर्मा, रणजीत वर्मा, शिक्षक गण राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।