बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 नवंबर। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम रिसदा में हैंडओवर के बाद भी 6 माह से नए भवन में स्कूल नहीं लग रहा है।
बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में लाने के बाद विगत 6 महीने पहले जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हैंडओवर लेने प्रभारी प्राचार्य पार्वती वर्मा को आदेश दिया गया था कि बिल्डिंग में जल्द से जल्द प्रवेश ले लीजिए, फिर भी प्रभारी प्राचार्य द्वारा आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया, साथ ही आज तक स्कूल में हैंडओवर लेने के बाद भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं हुए हैं। जिस कारण से रिसदा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे प्राथमिक शालाओं के कक्षा में पढऩे हेतु विवश हैं, साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं प्राचार्य का कहना है कि नये बिल्डिंग में पानी व बाउंड्रीवाल की व्यवस्था नहीं होने से कक्षा लगाना उचित नहीं होगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव से पूछे जाने पर तत्काल जांच करवा कर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है। वहीं ग्राम पंचायत रिसदा के सरपंच जितेंद्र खूटे का कहना है कि नई बिल्डिंग में अभी भी ठेकेदार द्वारा कुछ कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया है, जिन्हें विभाग द्वारा दूर कराया जाएगा तो जल्द ही नई बिल्डिंग में बच्चे शिफ्ट हो जाएंगे।