बलौदा बाजार

गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर रखकर किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 नवंबर। कल कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी में ट्रक ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को रखकर सडक़ जाम कर दिया है। घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीण माने।
कल ग्राम छांछी मे सडक़ पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने चपेट में लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। चक्काजाम से ट्रकों की लम्बी लाइन लग गई। घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीण माने।
जानकारी के अनुसार, टोल टेक्स बचाने के चक्कर मे अधिकत्तर ट्रक ड्राइवर इस रोड से अपनी गाड़ी ले जाते हैं, जिसके कारण सडक़ पर बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही काफी बढ़ गई है.