बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 5 नवंबर। शुक्रवार को बाजार पारा सरसीवा के 40 महिलाएं व 20 पुरुषों ने एक साथ मिल कर राय मशवरा कर बैठक में जीवन बाई पति दुर्गा चौहान को मितानिन का चयन किया गया।
उक्त चयन प्रक्रिया में ब्लॉक समन्वयक सविता कुर्रे, मितानिन प्रशिक्षक जयोति खुटे के साथ- साथ बहुताय की सख्या में ग्राम पंचायत सरसीवा के बाजार पारा के निवासियों के साथ साथ मितानिन उपस्थित थीं।
ब्लॉक समन्वयक सविता कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मितानिन चयन प्रक्रिया में 20 अक्टूबर को प्रथम बार बाजार पारा वासियों को सूचित करके राधा कृष्ण मंदिर के पास एक बैठक बुलाया गया था। जिसमें 21 अक्टूबर को मितानिन चयन प्रक्रिया हेतु जानकारी दिया गया था। लेकिन बाजार पारा वासियों का संख्या उस रोज नगण्य थी। इसलिए 4 नवंबर को उन सब को सूचित करते हुए 2 बजे मोहल्ले वासियों की बैठक रखा गया था। जिसमें उपस्थित सभी महिला पुरुषों ने एक राय मशवरा होकर जीवन बाई चौहान 36 वर्षीय महिला को मितानिन चयन किया गया। उक्त चयन प्रक्रिया बैठक पंजी की जानकारी राज्य स्वास्थ्य संस्थान केंद्र रायपुर भेजा जाएगा।