बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 नवंबर। सील पत्थर से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को बलौदाबाजार पुलिस ने धर दबोचा।
टीआई नरेश चौहान ने बताया कि ग्राम नयापारा से मृत्यु की सूचना पर हमराह स्टाफ के घटना स्थल पहुंचने पर प्रार्थी राजेन्द्र जायसवाल नयापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 नवंबर की सुबह गांव के फिरतु निषाद का रिश्तेदार गोविन्द निषाद मेरे घर पर आकर बताया कि फिरतु निषाद अपनी पत्नी को 3 नवंबर को रात्रि 10 बजे शराब पीने की बात को लेकर वाद विवाद होकर सील पत्थर से सिर मे
मारकर हत्या कर दिया है, तब मंै गांव के कोटवार अशोक देवदास, कृष्ण कुमार यदु तथा गांव के अन्य लोगों के साथ फिरतु राम निषाद उर्फ खोखसी (32) के घर जाकर देखे तो फिरतु निषाद की पत्नी गिरजा निषाद अपने घर के बरामदा में लोहे के नेवाड़ वाली खाट पर मृत हालत में खून से लथपथ पड़ी थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली से टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि विवाद हुआ था और गुस्से में पत्थर सील को उठाकर उसके सिर पर दे मारा था, जिससे पत्नी की मौत हो गई।
मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त सील पत्थर को जब्त किया गया है एवं जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर भेजा गया है ।