बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 5 नवंबर। जिला स्तरीय ईशर देव - गौरा रानी विवाह महोत्सव कार्यक्रम बोहरडीह (कुरदा) में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए, जहा पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की उन्होंने कामना की।
गौरा-गौरी विवाह पर भव्य बारात में शामिल होकर उपस्थित जनों को इस अवसर की बधाई दी व पुरातन परंपरा को यूं बनाए रखने की अपील की। बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति में सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार अखाड़ा नर्तक दल के प्रदर्शन का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरित मंडावी, मोंटू तिवारी, देवेंद्र साहू, रेवती साहू, विजय यादव, अरमान साहू, अमित जैन, दीपक चौबे, हिरेन्द्र साहू, लाला कटारे, शतानंद चौहान, हरीश मंडावी, देवेंद्र सिंह, हीरउ धु्रव, दरबार सिंह नेताम, के एस पोर्ते, महादेव नेताम सहित हजारों की संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।