बलौदा बाजार

मामूली विवाद, महिला की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार
04-Nov-2022 6:10 PM
मामूली विवाद, महिला की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 नवंबर।  भाटापारा ग्रामीण थाना के ग्राम खोखली में महिला की अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश साइबर सेल एवं थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने किया है। बाड़ी का लकड़ी चुराने के विवाद पर नाबालिग ने हत्या करना कबूला। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मणिराज साहू निवासी ग्राम खोखली थाना भाटापारा ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मां नमत बाई साहू 25 अक्टूबर को घर से शौच के लिए मैदान तरफ निकली थी, जिसके वापस नहीं लौटने पर पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान इनकी लाश 27 अक्टूबर को ग्राम खोखली के गंगा बिसन बाड़ी में पड़ा मिला। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित जांच शुरू की गई।

प्रकरण में घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगातार चार दिन कैंप कर लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का लगातार अध्ययन लगातार किया गया।

साथ ही ग्राम खोखली के बोरबाडी, मिल मे काम करने वालो व आसपास के लगभग 100 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया।

इसी दरम्यान मृतिका को अंतिम बार देखे जाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिलने पर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपी अपचारी बालक द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया, कि मृतिका इसके लीज में लिए गए बाड़ी का लकड़ी चुरा रही थी, जिसे मना करने पर गाली-गलौज करने से, गुस्से में आकर हाथ मुक्का से मारपीट कर गले को उसके पहने साड़ी से दबाकर हत्या करने एवं मृतका के पहने जेवरात को निकालना स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट