बलौदा बाजार
कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण
04-Nov-2022 6:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सरसीवां, 4 नवंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की नई कलेक्टर डॉ. फरीहा आलम के साथ एसडीएम के एल सोरी, नैयब तहसीलदार रूपाली मेश्राम ,फूड इंस्पेक्टर राठौर सहित लगभग आधा दर्जन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के अधिकारी सरसींवा के धान खरीदी केंद्र पहुँचे जहाँ कलेक्टर फरहा आलम ने धान की क्वालिटी व धान बोरी को तोला कर वजन चेक करते हुए किसानों से मुलाकात कर टोकन की जानकारी ली। सरसीवा धान खरीदी केंद्र के बाद बिलाईगढ़ ब्लॉक के अनेकों धान खरीदी केंद्र में जाकर औचिक निरीक्षण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे