बलौदा बाजार
ढाबा की आड़ में चोरी का सामान खरीदने वाले 3 गिरफ्तार
04-Nov-2022 5:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 नवंबर। ढाबा की आड़ में चोरी का सामान खरीदने वाले ढाबा संचालक एवं उसके 2 साथियों को गिधौरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिले के गिधौरी थाना पुलिस ने आरोपियों से 8 टन लोहे का तार एवं 2 टन पायलट कच्चा लोहा कीमती 300000/- रूपये घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 एनटी 0150 कीमती 400000/- रूपये एवं इलेक्ट्रिक तराजू जुमला कीमती 700000 जब्त किया गया है।
तीन नवंबर को थाना गिधौरी पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले ढाबा संचालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुनवर खान( 45) रायपुर, कमल किशोर देवांगन ( 21) जांजगीर चांपा, सुबोध कुमार भगत (23) बिहार वर्तमान निवास असलम ढाबा कमलपुर थाना गिधौरी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे