बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 नवंबर। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड बलौदाबाजार, रवान, ग्राम डोटोपार, रिसदा, रसेड़ा एवं शहर के आसपास स्थित होटल ढाबा में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी 9 शराब कोचियों एवं अपने ढाबा में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी 3 संचालक सहित कुल 12 आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी को रिसदा बाईपास मार्ग में मोटरसाइकिल सहित 4 पेटी शराब अवैध रूप से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों से 40,630 कीमत मूल्य का कुल 393 पाव देशी प्लेन/मसाला/गोवा शराब, 5 नग बीयर एवं 6 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम 690 जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन मे इस्तेमाल 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।