बलौदा बाजार

धोखाधड़ी से बचाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शिविर का होगा आयोजन
03-Nov-2022 2:34 PM
धोखाधड़ी से बचाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शिविर का होगा आयोजन

बलौदाबाजार, 3 नवम्बर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले में 23 अलग अलग तिथियों में विभिन्न बैंको के द्वारा बैंक ग्राहकों को धोखा-धड़ी से बचाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक प्रवीण अवस्थी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बैंको के विभिन्न वित्तीय साक्षरता प्रदान करना एवं विभिन्न प्रकार के धोखा धड़ी से बचाव हेतु जागरूक करना है साथ ही ग्राहकों को बैंको की ग्राहक सेवा एवं शिकायत प्रकोष्ठ एवं निवारण प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के ग्राहकों जैसे छात्र,पेंशनर,वरिष्ठ नगारिक,कृषक, स्व सहायता समूह के सदस्य आदि को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट