बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 2 नवंबर। 1 नवंबर को संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने पूजा-अर्चना कर सरसीवा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी की फीता काटकर शुरुआत की।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता व क्षेत्र के किसान सोसाइटी के अध्यक्षों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1 नवंबर से सभी किसान भाइयों के धान अब प्रति क्विंटल 2640/ रुपएऔर पतला के2060/ हिसाब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशा अनुसार प्रत्येक उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी किया जाएगा।
आगे कहा कि अब सभी किसान भाइयों को ऑनलाइन घर बैठे ही टोकन की जानकारी मिल सकेगा जिससे किसान भाइयों धान की बिक्री सरलता पूर्वक कर सकेंगे। उक्त अवसर पर प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा ,दयाराम साहू,कपूर चंद्र अग्रवाल, ललित साहू, तोष राम साहू ,सीईओ देवेश कुमार, सहकारिता विभाग से एसएस चतुर गोष्टी जिला सहकारी बैंक मैनेजर एस पी नायक,
किसान सोसाइटी के प्रबंधक प्रधान एम एल प्रधान , गताडीह किसान सुसयटी के प्रबन्धक हीरा लाल साहू सरसीवा फंड प्रभारी रामेश्वर जोल्हे, सोहागपुर सुसयती के प्रबन्धक साथ-साथ क्षेत्र के धान बिक्री करने वाले किसान एवं उपार्जन केंद्र के कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे ।