बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 नवंबर। जिला बलौदा बाजार भाटापारा के विकासखंड सिमगा अंतर्गत कई ग्रामों में धान खरीदी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। श्री वर्मा द्वारा सिमगा क्षेत्र के ग्राम खपराडीह, सुहेला, सकरी, शिकारीकेश्ली, खिलोरा आदि ग्रामों में धान खरीदी का शुभारंभ किए।
श्री वर्मा ने बताया कि इस बार जिले के एक लाख पचास हजार किसान धान खरीदी करेंगे जिस हेतु जिले में कुल 152 धान खरीदी केंद्रों में किसान अपना धान खरीदी का कार्य करेंगे। और बताया कि इस बार टोकन की व्यवस्था मोबाइल ऐप टोकन तोहार हाथ के माध्यम से किया जाएगा जिससे किसानों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर अदिति बघमार सुरेंद्र ठाकुर जितेंद्र वर्मा अध्यक्ष सरोजिनी बघमार सविता संतोष वर्मा सरपंच भानु वर्मा सकुंतला बघमार विष्णु साहू सरपंच द्वारिका वर्मा सरपंच गैंदु साहू हेमलाल पाटरेजी सेवा वर्मा शिव वर्मा चोवाराम ध्रुव जी देवशिंग वर्मा मुकेश साहू पत्रकार द्विवेदी पत्रकार ललिता वर्मा कलीराम वर्मा जी एवं कृषक जन उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ग्रामों में भारी संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे और उन में धान खरीदी होने पर हर्ष एवं आनंद का माहौल देखा गया। और ग्रामीणों के द्वारा शीघ्र धान खरीदी प्रारंभ करने पर ग्रामीण जनों के द्वारा शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।