बलौदा बाजार

बलौदाबाजार जिले से ज्यादा है बिलाईगढ़ ब्लॉक की कुष्ठ दर, डब्ल्यूएचओ चिंतित
10-Aug-2021 5:23 PM
बलौदाबाजार जिले से ज्यादा है बिलाईगढ़ ब्लॉक की कुष्ठ दर, डब्ल्यूएचओ चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अगस्त।
बलौदाबाजार बिलाईगढ़ ब्लॉक में कुष्ठ के बढ़ते संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने गंभीर चिंता जताई है। उनके अधिकारियों का दल दो दिन पहले बलौदा बाजार जिले के दौरे पर आया था। जिसमें दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल थे। 

जिले में कुष्ठ की प्रभाव दर प्रतिशत 10000 की आबादी में 1.59 है जबकि बिलाईगढ़ में यही प्रभाव दर 3.54 प्रति 10,000 है। टीम के सर्वे के अनुसार जिले में नए मरीज की खोज डर प्रति एक लाख में जिले में 23.69 जबकि बिलाईगढ़ ब्लॉक में यह दर 46.7 4 है इस तरह कुष्ठ रोग के कारण विकलांगता दर जिले में 6.18 है जबकि बिलाईगढ़ में यह विकलांगता दर 14.05 है जिले में कुष्ठ से संक्रमित बच्चे नाम है जबकि बिलाईगढ़ में 12 है जिले में कुल कुष्ठ के मरीज 383 थे जिसमें 133 मरीज फिर बिलाईगढ़ में है जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं।

टीम के सदस्य विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डॉ रश्मि शुक्ला जो भारत सरकार के केंद्रीय कुष्ठ कार्यालय की सलाहकार है, डॉक्टर सरोजकांत चौधरी नीदरलैंड के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कुष्ठ अनुसंधान केंद्र छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर डॉ कृष्णमूर्ति कामले, डब्ल्यूएचओ के स्टेट सलाहकार डॉ सर्वत्र नकवी, श्रेयाश्री, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने संयुक्त रूप से 2 दिन तक बिलाईगढ़ का दौरा किया। मरीजों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें टिप भी दिए।

रोग के फैलने के कारण सकरे कमरों में रहना
कुष्ठरोग ऐसे लोग लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। व्यक्तिगत साफ-सफाई का अभाव, संकरे व एक कमरे में कई लोगों का एक साथ रहना, शुद्ध वातावरण की कमी व कुपोषण के कारण रूप रोगी व्यक्ति के संपर्क में लंबे समय तक रहने के कारण कुष्ठ का फैलाव होता है।

बच्चों में आ रही है विकलांगता  
बलौदा बाजार जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण बिलाईगढ़ ब्लॉक में होने वह बच्चों में इस रोग से हो रही विकलांगता पर चिंता जाहिर कर कुष्ठ उन्मूलन की दिशा में काम करने, कुष्ठ की प्रभाव दर को कम करने व विकलांगता को रोकने स्थानीय स्वास्थ्य अमले को ट्रेनिंग देने के साथ जन समुदाय को जागरूक करने की दिशा में भी विचार किया गया। टीम ने गांव में फैल रहे संक्रमण के कणों को जानने की कोशिश की।

बिलाईगढ़ में 133 संक्रमित जिसमें 12 बच्चे शामिल 
जिले में कुष्ठ मरीज 383 हैं, जिसमें 133 मरीज सिर्फ बिलाईगढ़ ब्लॉक में से है। जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं। इस रोग के कारण जिले में 10 लोग विकलांग हो चुके हैं, जिसमें 4 विकलांग बिलाईगढ़ ब्लॉक से हैं, जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। वही इस रोग के कारण जो विकलांगता शरीर में आ रही है उसकी भी दर काफी ज्यादा है। टीम ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की कमियों को भी जानने का भी प्रयास किया।

जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं-डॉ.शुक्ला 
डब्ल्यूएचओ की सलाहकार डॉ.रश्मि शर्मा ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोग की खोज के लिए सर्वे टीम घर-घर जाकर शंकाप्रद व्यक्ति का पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि बलौदा बाजार जिले में बिलाईगढ़ ब्लॉक में कुष्ठ के मरीजों की खोज के लिए टीम गठित की गई है जो घर-घर जाकर शंकाप्रदा लोगों की जांच करके उन्हें खोज रही है। स्थिति चिंताजनक है, यह बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं जिसकी जड़ तक जाने की कोशिश की जा रही है ताकि इसे समय पर ही ठीक किया जा सके।
 


अन्य पोस्ट