बालोद

नपा अध्यक्ष-कराबारियों की प्रशासन संग नगर विकास पर चर्चा
04-Jul-2025 3:38 PM
नपा अध्यक्ष-कराबारियों की प्रशासन संग नगर विकास पर चर्चा

बीएसपी अफसरों ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 4 जुलाई। नपा अध्यक्ष तोरण साहू की अगुवाई में कारोबारियों की प्रशासन के साथ नगर विकास पर चर्चा हुई। जिसमें बीएसपी अधिकारियों ने हर संभव मदद के आश्वासन दिया।

गुरुवार को  सुबह 11 बजे प्रशासन एवं व्यापारी संघ के साथ नगर के मुद्दे को लेकर अहम बैठक हुई। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी एवं एसडीएम सुरेश साहू, बीएसपी के अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में केंद्रीय विद्यालय, राजस्व भूमि 270 एकड़ व् बीएसपी के  अनुपयोगी जमीन पर बसे लोगों को निशुल्क पट्टा प्रदान करने एवं सौ बिस्तर अस्पताल को लेकर चर्चा हुई। जिसमें बीएसपी शाला 6 नंबर स्कूल को केंद्रीय विद्यालय के लिए जल्द से जल्द तैयार किया जाये ताकि इसी सत्र में बच्चों की एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सके। साथ ही एसडीएम से 270 एकड़ भूमि में निवास लोगों को मालिकाना हक पट्टा दिलाने का जो कार्य चल रहा है जिसका सर्वे हो चुका है, उसे जल्द से जल्द पट्टा दिया जाए। वहीं दल्ली राजहरा में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए 25 एकड़ भूमि के चयन की प्रक्रिया पुन: चालू कर सप्ताह भर के भीतर इस प्रस्ताव को कलेक्टर बालोद को भेजना पर सहमति बनी।

 

 व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि कोरबा नगर पालिका एवम् भिलाई के तर्ज पर  दल्लीराजहरा में वर्षों से बसे लोगों को निशुल्क पट्टा प्रदान किया जाए।

इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू एसडीम सुरेश साहू राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी प्रेम जायसवाल, अशोक लोहिया  एवम बीएसपी के अधिकारी मंगेश सेलकर, रमेश हेडऊ, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। राजहरा व्यापारी संघ ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि इस सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया चालू न होने पर राजहरा व्यापारी संघ समस्त पार्षदों एवं नगर को बाधित करने के लिए महामाया माइंस पर धरना देगा और लगातार अधिकारियों ने भी यह विश्वास दिलाया है कि केंद्रीय विद्यालय के मामले में बीएससी प्रबंधन का सकारात्मक रवैया है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने में पूर्ण सहयोग करेगा।

 


अन्य पोस्ट