रायपुर, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर की अध्यक्षा मधु अरोड़ा ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु 30 फ्री स्टॉल दिये गये। भिलाई इकाई ने भी सहभागिता दी। प्रयास ग्रुप के बच्चों को भी प्रोत्साहन हेतु स्टाल दिया गया, उनके लगभग 160 दर्जन दीये बिके। वे बच्चे भी अब दीपावली खुशी से मना सकेंगे।
अध्यक्षा ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखने वालों ने एक्यूप्रेशर के स्टाल से मसाज मशीन, हॉट एवं कोल्ड बैग, एक्यूप्रेशर बॉल, हेड मसाजर आदि सामान की खरीदारी की। सांई गृह उद्योग के स्टाल में रागी पापड़, गेहूं, ज्वार, भाकरवड़ी, गेहूं क्चर एवं विभिन्न प्रकार के अचार और किचन उपयोगी मसाले की खरीदारी की। बोंजेलो के बिस्किट खास-आटा, गुड़ बिस्किट लोगों के मन को भाया।
घर की बनी चॉकलेट, केक, कुकीज, मूंगड़ी, खाखरा, रागी पापड़, आलू पापड़ आदि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए साड़ी, सूट, कुर्ती, चादरें आदि थे। ज्वेलरी, एक्यूप्रेशर, पिरामिड, एलआईसी, होम मेड, रियल डायमंड आदि के स्टॉल लगे थे। लोगों ने महिला चेम्बर के इस पहल की काफी सराहना की।
महिला चेम्बर के साथ ही चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष, राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी आई टी सेल कैलाश खेमानी, अमित गुप्ता, दिनेश नंदवानी, सीएम सिंघवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। डॉ. हेमांगी पारवानी, डॉ. गरिमा साहू, डॉ. अपूर्वा भटनागर एवं योग एक्सपर्ट आभा सूद को प्रोत्साहित करते हुए महिला चेम्बर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।