कारोबार
ओम हॉस्पिटल में कोरोना ग्रस्त गर्भवती और नवजात को नयी जिंदगी
25-Feb-2022 12:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 फ़रवरी। महादेव घाट रायपुर स्थित ओम हॉस्पिटल में माँ और नवजात को नयी जिंदगी मिली। डॉ. कमलेश अग्रवाल डायरेक्टर ओम हॉस्पिटल ने बताया कि बच्चे की मॉ गीतांजलि 7 माह की गर्भवती थी तथा कोविड पॉजिटिव थी, उसे समय से पूर्व ही प्रसव पीड़ा चालू हो गयी। गीतांजलि में खून की कमी थी, कमेढी गठिया था व बच्चेदानी में पानी की कमी थी। समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रीमेच्योर बच्चे का जन्म डॉ. शारदा परिहार की देखरेख में हुआ।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जन्म के समय बच्चा मात्र 1 किलोग्राम का था। बच्चे का इलाज डॉ श्रीकांत सनाठय की देखरेख में ओम हॉस्पिटल की नर्सरी में हुआ अनेक उतार चढ़ाव के बाद बच्चा स्वस्थ है बच्चे का वजन 1.5 किलोग्राम है व डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुका है। ज्ञात रहे ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला रोग व शिशु रोग के लिए अनुभवी डॉक्टर, सर्वसुविधायुक्त आईसीयू व नर्सरी की सुविधा उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


