कारोबार

जीवन बचाने का महत्व समझाने प्रगति कॉलेज में चिकित्सा जागरूकता शिविर-रक्तदान आयोजित
12-Oct-2025 4:13 PM
जीवन बचाने का महत्व समझाने प्रगति कॉलेज में चिकित्सा जागरूकता शिविर-रक्तदान आयोजित

रायपुर, 12 अक्टूबर। प्रगति कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर ने बताया कि कम्युनिटी सेल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत चिकित्सा जागरूकता शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन बेहतर भारत एवं मां फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

डॉ. नैयर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती पूजा अर्चना के साथ हुई। प्राचार्य महादेय द्वारा बच्चों को स्वस्थ और तदरूस्ती के बारे में जागरूक किया साथ ही रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जिससे वे स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझ सकें।

डॉ. नैयर ने बताया कि कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने स्वस्थ्य के प्रति विद्यार्थियों ने जागरूकता दिखाते हुए आंख और दांत का चेकअप करवाया तथा 36 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्सया हेतु मनोचिकित्सक से संपर्क किया। बेहतर भारत एंव मां फाउंडेशन के फांउडर के संयुक्त तत्वाधान में उनकी टीम डॉ. सीमा (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) ,डॉ. सोएब खान (मनोचिकित्सक) ,डॉ. अंकिता सदानी (दंगरोग चिकित्सक), डॉ. विवेक (नेत्ररोग चिकित्सक), कार्यक्रम समन्वयक सुश्री रिया तिवारी रही, जिनके सहयोग एवं समर्थन से आयोजन संभव हो पाया।

डॉ. नैयर ने बताया कि कम्युनिटी सेल के संमन्वयक डॉ. के एन गजपाल एवं सदस्य, एडमिनिस्ट्रेटर, साथ ही वाणिज्य, प्रबंधन, कम्प्यूटर विज्ञान, शिक्षा विभागों के समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट