कारोबार

​खुलकर संवाद, आत्म-जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति से मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करें-साव
11-Oct-2025 2:57 PM
​खुलकर संवाद, आत्म-जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति से मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करें-साव

एचएनएलयू में बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव शुरू

रायपुर, 11 अक्टूबर। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव ‘कोलोसस–आईएमयूएनवाईपी 2025’ का भव्य शुभारंभ 10 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय सभागार में किया। यह तीन दिवसीय उत्सव संस्कृति, बौद्धिकता और युवा ऊर्जा का संगम है, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों से आए विद्यार्थी खेल, कला, वाद-विवाद और सृजनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से उत्साह और उत्कृष्टता का उत्सव मना रहे हैं।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार ने समारोह का उद्घाटन किया। अपने प्रेरणादायी उद्घाटन संबोधन में उन्होंने देशभर से आए प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आज के युवाओं के समक्ष उपस्थित मानसिक चुनौतियों विशेषकर अवसाद (डिप्रेशन) की समस्या पर गंभीरता से बात करते हुए छात्रों से खुलकर संवाद करने, आत्म-जागरूकता अपनाने और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष चक्रवर्ती, प्रख्यात संगीतज्ञ और विद्वान, ने अपने उद्बोधन में संगीत के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक लगन, अनुशासन और समर्पण जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत की लोक-संगीत परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये कला रूप भारत की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं।


अन्य पोस्ट