-नियाज़ फ़ारूक़ी
अक्सर कहा जाता है कि प्यार लोगों को जोड़ता है, लेकिन अगर बिना सोचे-समझे प्यार में कोई बड़ा क़दम उठा लिया जाए तो यही प्यार आपको रेगिस्तान के बीच ही नहीं बल्कि सलाख़ों के पीछे भी ले जा सकता है.
पाकिस्तान के बहावलपुर शहर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद अहमर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने पिछले महीने अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके मुंबई में अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की.
लेकिन अपनी मंज़िल तक पहुंचने के बजाय रेगिस्तान में पहुंच गए और अब भारतीय सुरक्षा बल उनसे पूछताछ कर रहा है और वह हिरासत में हैं.
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक़, गिरफ़्तारी के वक़्त उनके पास से पांच सौ रुपये बरामद हुए, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों को अहमर से एक प्रेम कहानी ज़रूर सुनने को मिली.
जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद अहमर सोशल मीडिया के ज़रिए मुंबई की रहने वाली एक लड़की के संपर्क में थे. बहावलपुर में उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि फ़ेसबुक पर अहमर की दोस्ती एक भारतीय लड़की से हुई थी और वह उनसे घंटों बात करते थे.
भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अहमर ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने वीज़ा के लिए आवेदन किया था लेकिन इसे ख़ारिज कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सीमा पार करने का फ़ैसला किया.
'जैसे मुंबई बाड़ के दूसरी ओर हो'
श्रीगंगा नगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया, ''अहमर से पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए मुंबई में रहने वाली एक लड़की के संपर्क में थे और उन्हें उनसे प्यार हो गया. पूछताछ के दौरान अहमर ने बताया कि लड़की ने उन्हें मुंबई आने के लिए कहा और वह बाड़ पार कर के इधर आ गए.''
''उन्होंने सोचा था कि बाड़ को पार करने के बाद वह मुंबई पहुंच जाएंगे, जैसे कि मुंबई बाड़ के दूसरी तरफ़ हो.''
जहां से वो सीमा पार आए थे वहां से यानी अनूपगढ़ और मुंबई के बीच 1400 किमी की दूरी है.
स्थानीय एसएचओ फूल चंद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ''4 दिसंबर की रात को बहावलपुर के पास राजस्थान के रेगिस्तानी ज़िले श्रीगंगा नगर के अनूपगढ़ इलाक़े में कथित तौर पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) ने अहमर को हिरासत में ले लिया था.''
एसपी आनंद शर्मा ने कहा, ''बाड़ पार कर के भारत की ओर आते ही उन्हें बीएसएफ़ के एक अधिकारी ने देख लिया और उन्हें ख़ुद को सुरक्षा बलों के हवाले करने को कहा जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को जवानों के हवाले कर दिया.''
एसएचओ फूल चंद ने कहा कि गिरफ़्तार लड़के से पूछताछ और उसके दावों की पुष्टि के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया है.
इस समिति ने यह पता लगाने के लिए मुंबई का दौरा किया है कि 'जिस लड़की से वह प्यार करने का दावा कर रहे हैं, सच में ऐसी कोई लड़की है या नहीं, वह वास्तव में उनके संपर्क में थे या नहीं और उनका इरादा कहीं ग़ैरक़ानूनी तो नहीं था.'
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुष्टि की है कि जांच टीम लड़की से मिल चुकी है.
उन्होंने कहा, ''हमें लगभग यक़ीन है कि इसमें कोई देश विरोधी गतिविधि शामिल नहीं है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां भी अपने स्तर पर जांच कर रही हैं.''
उन्होंने कहा कि जब यह साबित हो जाएगा कि वह पूरी तरह से बेक़सूर हैं तो बीएसएफ़ की पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ़्लैग मीटिंग होगी.
शर्मा ने कहा, ''अगर वे (पाकिस्तान) उन्हें अपना नागरिक मानते हैं और ये स्वीकार करते हैं कि उन्होंने बाड़ पार की है तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को सूचित करेंगे ताकि वे ख़ुद इस मामले को आगे बढ़ा सकें.''
कौन है वो जिससे प्यार हुआ?
जांच टीम के मुताबिक़ जिस लड़की के कथित प्यार में अहमर ने सरहद पार की, वह कॉलेज में पढ़ने वाली एक साधारण लड़की है और उसने माना है कि वह अहमर से बात करती थी, लेकिन वह (इस प्यार) को लेकर इतनी गंभीर नहीं थी.
लड़की ने जांच टीम को बताया, ''वह अहमर से यूं ही बातचीत कर रही थी. उसने तो मज़ाक़ में कहा था कि 'तुम आ जाओ', लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि वह आ जायेगा.''
अहमर के एक रिश्तेदार अरशद ने पत्रकार मोहम्मद इमरान भिंडर को बताया कि पाकिस्तान में अहमर के पिता बीमार रहते हैं और वह लंबे समय से बिस्तर पर हैं, जबकि बूढ़ी मां की आंखें भी अपने बेटे को देखने का इंतज़ार कर रही हैं. अहमर के दो भाई आस-पास के इलाक़ों में मेहनत मज़दूरी करते हैं.
अहमर के रिश्तेदार ने भारतीय मीडिया में जारी अहमर की तस्वीर की पुष्टि की है और बताया है कि तस्वीर अहमर की ही है.
भारतीय मीडिया के मुताबिक़, सुरक्षा अधिकारियों ने युवक की, उनकी मां और गांव के लंबरदार से बात कराई है, लेकिन उनकी रिहाई के लिए अभी तक कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई है.
हाल के दिनों में सीमा पार करने की ये पहली घटना नहीं है.
हालांकि सिंध से सटे राजस्थान और गुजरात में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा के बड़े हिस्से पर बाड़ लगी हुई है, लेकिन हाल के दिनों में सीमा पार करने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
पिछले महीने बहावलपुर के रहने वाले 30 वर्षीय अलाउद्दीन ने श्रीगंगा नगर सीमा पार की, लेकिन पूछताछ के दौरान उनसे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अगस्त 2021 में सिंध के थरपारकर ज़िले का एक युवक अपने परिवार से झगड़े के बाद गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले में दाखिल हो गया था.
अप्रैल 2021 में बाड़मेर सेक्टर में एक आठ साल का बच्चा भी ग़लती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था.
इसी तरह भारत से भी सीमा पार कर के पाकिस्तान जाने के मामले सामने आते रहते हैं. नवंबर 2020 में, राजस्थान के बाड़मेर से एक व्यक्ति सीमा पार करके इसलिए सिंध चला गया क्योंकि वह कथित तौर पर छुप कर अपनी प्रेमिका के घर में घुस रहा था और प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे देख लिया और वह पकड़ा गया था.
इससे पहले जुलाई 2020 में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने कराची की एक लड़की से मिलने के लिए सीमा पार करने की कोशिश की थी. वह आदमी उस लड़की से ऑनलाइन मिला था और उसे प्यार हो गया था और उससे मिलने के लिए सीमा पार करने के लिए निकल पड़ा था.
वह गूगल मैप की मदद से मोटरबाइक पर घर से निकला, लेकिन अपने घर से एक हज़ार किलोमीटर से भी ज़्यादा दूर सीमा से सटे कच्छ ज़िले के एक सुनसान इलाक़े में पानी की कमी से बेहोश हो गया. वह लोगों को बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था.
एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि यह एक संयोग है कि 'अनूपगढ़ में जहां अहमर ने सीमा पार की, वहां किसी लैला मजनूं का मज़ार भी है.'
यह सच नहीं है कि लैला मजनूं वहीं दफ़न हैं, लेकिन एक समय था जब सीमा के दोनों ओर से उनके मानने वाले मोहब्बत में कामयाबी की मन्नतें मांगने वहां आते थे. (bbc.com)