ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना 50 हजार पार
09-Sep-2020 2:08 PM
प्रदेश में कोरोना 50 हजार पार

मौतें-407, एक्टिव-26915, डिस्चार्ज-22792

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर।
प्रदेश में कोरोना मरीज 50 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 2545 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 50 हजार 114 हो गई है। इसमें से 407 मरीजों की मौत हो गई है। 26 हजार 915 एक्टिव हैं और इनका एम्स व अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है। 22 हजार 792 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 10 बजे 2545 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक  629 मरीज रहे। बिलासपुर जिले से  359,  राजनांदगांव  से  240,  दुर्ग  से  231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58,  बालोद  से 54, महासमुंद  व  सूरजपुर  से  48-48,  धमतरी  से  47, गरियाबंद से 44, कांकेर  से  40, सुकमा  से 33, कोण्डागांव  से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर  व नारायणपुर  से  25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा  से 21-21,  बस्तर से 20,  बेमेतरा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 9-9 एवं अन्य राज्य से 7 मरीज शामिल रहे।

दूसरी तरफ कल 12 मरीजों की मौत हो गई। इसमें से 10 की मौत कैंसर  मेटास्टेसिस, बीपी, शुगर, क्रानिक किडनी से हुई। बाद में इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। एक  बालक  की मौत  पानी  में  डूबने  से हुई, लेकिन वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी तरह एक और मरीज की कोरोना से मौत हुई है।  


अन्य पोस्ट