ताजा खबर

रात 9 तक, 298 पॉजिटिव, रायपुर 118, दुर्ग 30
07-Aug-2020 10:34 PM
रात 9 तक, 298 पॉजिटिव, रायपुर 118, दुर्ग 30

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त।
प्रदेश में आज रात 9 बजे तक 298 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।

जिला रायपुर से 118, दुर्ग 30, बिलासपुर 28, कांकेर 26, रायगढ़ 17, राजनांदगांव 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर 9-9, महासमुंद 6, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा 5-5, जांजगीर-चांपा व बस्तर 4-4, कोरिया व गरियाबंद 3-3, बालौद,  बेमेतरा और दंतेवाड़ा 2-2, कोरबा, मुंगेली, जीपीएम, व सरगुजा 1-1 पॉजिटिव पाए गए।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : रात 10.30 तक, 416 पॉजिटिव, 205 रायपुर से

प्रदेश में आज  7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है।


अन्य पोस्ट