ताजा खबर

यवतमाल में दाल मिल में भंडारण इकाई गिरने से तीन श्रमिकों की मौत
16-Apr-2025 10:26 AM
यवतमाल में दाल मिल में भंडारण इकाई गिरने से तीन श्रमिकों की मौत

यवतमाल (महाराष्ट्र), 16 अप्रैल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दाल मिल में काम के दौरान स्टील निर्मित भंडारण इकाई गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को यवतमाल के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भंडारण इकाई टूटकर पांच श्रमिकों पर गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मारे गए श्रमिकों में से दो मध्य प्रदेश से थे, जबकि एक महाराष्ट्र के वर्धा जिले से था। (भाषा)


अन्य पोस्ट