ताजा खबर

नेपाल में शुक्रवार को बनी नई अंतरिम सरकार पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत दोनों देशों और लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा."
बयान में कहा गया, "एक क़रीबी पड़ोसी, साथी लोकतंत्र और लंबे समय से विकास सहयोगी के रूप में भारत नेपाल के साथ मिलकर दोनों देशों और नागरिकों की भलाई और समृद्धि के लिए काम करता रहेगा."
शुक्रवार देर रात नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. सुशीला कार्की को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
कई दिनों तक 'जेन ज़ी' प्रदर्शनकारियों, नेताओं, राष्ट्रपति पौडेल और अन्य क़ानूनी विशेषज्ञों के साथ हुई चर्चाओं के बाद आख़िरकार शुक्रवार देर शाम अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनी थी.
सुशीला कार्की केपी शर्मा ओली की जगह लेंगी, जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों और सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ युवाओं के भारी विरोध के बीच मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया था. (bbc.com/hindi)