ताजा खबर

जीएसटी में कमी से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम घटेंगे, क्रय शक्ति बढ़ेगी..
12-Sep-2025 7:40 PM
जीएसटी में कमी से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम घटेंगे, क्रय शक्ति बढ़ेगी..

आम लोगों का जीवन होगा खुशहाल -साय 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 11 सितंबर।
सीएम विष्णु देव साय ने शुक्रवार कहा कि जीएसटी में सुधार से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। इससे न सिर्फ लोगों की बचत में बढ़ोतरी होगी बल्कि जीएसटी कानूनों के सरलीकरण से उद्योगों-व्यापारियों के साथ ही किसानों को फायदा होगा।

  श्री साय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नवरात्र से लागू होने वाले नए प्रावधान देश को आर्थिक रूप और शक्तिशाली बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार हुआ है।जीएसटी सुधार से देश के 1.5 अरब लोगों के जीवन में खुशियां आई हैं।आयकर में ऐतिहासिक छूट और जीएसटी के स्लैब के सरलीकरण से आम आदमी के जीवन में सुधार हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी के स्लैब का सरलीकरण और दरों में सुधार से लोगों की बचत में वृद्धि होगी। जीएसटी कानूनों के सरलीकरण से व्यापारियों को अपने काम में सुगमता होगी। नए प्रावधान देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 17 प्रकार के टैक्स और 13 प्रकार के सेस लागू थे।आयकर की दर अधिकतम 97.5% तक पहुंच गई थी।

साय ने कहा कि नए प्रावधान जीएसटी के चार स्लैब के बदले  18 , और 5 फीसदी दो  स्लैब रखा गया है।  हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी जीएसटी रखा गया है। उन्होंने कहा जीएसटी में सुधार आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा करने का प्रयास है।

साय ने कहा कि जीएसटी में सुधार से छत्तीसगढ़ के किसानों को फायदा होने वाला है। रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ ही कृषि उपकरणों की दरों में कमी आएगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेक्टर की कीमतों में 25 से 63 हजार की कमी आएगी। कृषि लागत में कमी आएगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 22 सितंबर से जीएसटी के नए प्रावधान लागू होंगे,उसी कीमतों में कमी होना शुरू हो जाएगा। केन्द्र सरकार जनता को बेनिफिट मिले, इसके लिए मानिटरिंग सेल का गठन किया गया है।

चौधरी ने कहा कि लोगों के परचेस क्षमता में बढ़ोतरी होगी।पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि में अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा।  

चौधरी ने कहा कि कोयले पर सेस खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 फीसदी जीएसटी की गई है, इससे राज्य को फायदा होगा। जीएसटी की राशि अधिक मिलेगी।


अन्य पोस्ट