रायपुर, 24 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 2025 के निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्रों पर प्राप्त आपत्ति के निराकरण उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन(कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, एवं चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते की उपस्थिति में आज निर्धारित समय संध्या 6 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी ह।
श्री भंसाली ने बताया कि चेंबर के संविधान अनुसार रायपुर जिले में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के 8- 8 पद हैं एवं शेष जिलों में जहाँ सदस्यों की संख्या 50 से अधिक है वहां जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री का एक एक पद होता है अत: उपरोक्त अनुसार चेंबर चुनाव 2025 में प्रदेश के 26 जिलों में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री का चुनाव होना है। बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, सुकमा, मोहला मानपुर, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई जिलों में सदस्यों की संख्या 50 से कम होने से जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री के पद का प्रावधान नियमानुसार नहीं हैं।
श्री भंसाली ने बताया कि रायपुर जिले में 8 जिला उपाध्यक्ष और 8 जिला मंत्री पद के लिए इतने ही नामांकन हुए हैं. रायगढ़, मुंगेली, बालोद और जांजगीर-चाम्पा जिलों में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद के लिए 2-2 नामांकन प्राप्त हुए हैं. इसी प्रकार सरगुजा और महासमुंद जिला में जिला उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 एवं राजनांदगांव में जिला मंत्री पद के लिए 3 नामांकन प्राप्त हुए हैं। 13 जिलों में जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद के लिए एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुए हैं तथा तीन जिलों कबीरधाम, जशपुर और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही से कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है।