रायपुर, 22 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने बताया कि वार्षिक उत्सव में मैक बेस्ट पुरस्कार से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सम्मान के रूप में दिया जाता है। प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा एकेडमिक के साथ-साथ अन्य गतिविधि में अग्रणी हो, उन्हें इस पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है जो छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष महत्व रखता है।
मैक ने बताया कि वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल जी एवं अन्य ट्रऊस्टीगण तथा अग्रवाल समाज के सम्माननीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें।
मैक ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में वर्षो से चली आ रही परंपरा के आधार पर कॉलेज को अपनी लम्बी सेवा देने वाले शिक्षकगण को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें दीर्घ सेवा पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका पुरस्कार हैं। वार्षिक उत्सव में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
मैक ने बताया कि छात्र-छात्राएं कॉलेज के कार्यो में अपना विशेष योगदान प्रदान करते रहे, जिन्होने पढ़ाई एवं हर क्षेत्र में हमेशा खुद को आगे रखा उन्हें विभिन्न वर्ग से सम्मानित किया गया जो इस प्रकार है- मनीष साहू (बी.कॉम तृतीय वर्ष), माईक संगीत (गायन) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नितेश चतुर्वेदी (बी.एससी तृतीय वर्ष), एक्स्ट्रा करिकुलर में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ी) जसप्रीत कौर बग्गा (बी.कॉम तृतीय वर्ष), एक्स्ट्रा करिकुलर में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ा) स्वयं अग्रवाल (बी.कॉम तृतीय वर्ष), खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ी) शुभा अवस्थी (बी.सोम तृतीय वर्ष), खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ा) देवेंद्र सिंह (बीएससी तृतीय वर्ष), व्यक्तित्व में सर्वश्रेष्ठ (विजेता) अभिजीत अग्रवाल (बीबीए तृतीय वर्ष), व्यक्तित्व में सर्वश्रेष्ठ (उपविजेता) अंजू पटेल (बी.कॉम तृतीय वर्ष), अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ी) वंदना साहू (बीसीए तृतीय वर्ष), अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ा) रूपेश पटेल (डीएलएड अंतिम वर्ष), जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ा) कोरस सिन्हा (बीबीए तृतीय वर्ष), जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड में सर्वश्रेष्ठ (लडक़ी) सेजल जैन (बीबीए तृतीय वर्ष, बेस्ट रोवर- सुजल राव राउत (बीबीए द्वितीय वर्ष), बेस्ट रेंजर-कशिश प्रियदर्शनी (बीबीए द्वितीय वर्ष)।
मैक ने बताया कि प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण, अग्रवाल सभा के गणमान्य नागरिक एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा एवं पूरा मैंक परिवार उपस्थित रहा।