कारोबार

टेक्नोवेट 6.0 ट्रिपलआईटी वार्षिक फेस्ट सामाजिक पहल के साथ शुरू
22-Mar-2025 2:00 PM
टेक्नोवेट 6.0 ट्रिपलआईटी वार्षिक फेस्ट सामाजिक पहल के साथ शुरू

रायपुर, 22 मार्च। ट्रिपलआईटी ने बताया कि टेक्नोवेट 6.0, मध्य भारत का सबसे बड़ा टेक्नो-कल्चरल फेस्ट, ट्रिपलआईटी नया रायपुर में शुरू हुआ। यह आयोजन तीन दिनों तक, 21 से 23 मार्च तक चलेगा। इस साल का संस्करण संस्थान की 10वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, जो सफलता के एक दशक को दर्शाता है। उद्घाटन समारोह में प्रेरणादायक भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। मंच की शुरुआत प्रो डीन ऑफ एकेडमिक्स और रजिस्ट्रार ने की, जिन्होंने बताया कि यह आयोजन छात्रों के भविष्य को आकार देने वाली रचनात्मकता और ज्ञान को दर्शाता है। डीन ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन, ने अपने भाषण में तकनीक और नवाचार के महत्व को बताया, जिससे छात्र वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना कर सकें। 

 ट्रिपलआईटी ने बताया कि कार्यक्रम का अवलोकन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन भारत भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है, जिससे लगभग 200 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। छात्र समन्वयक ने दर्शकों को प्रेरित किया और कहा कि यह उत्सव रचनात्मक और सहयोगात्मक सीमाओं को तलाशने का अवसर है। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर  के अध्यक्ष ने समापन में यह संदेश दिया कि चुनौतियों को अवसरों में बदलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।

ट्रिपलआईटी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान नया रायपुर की टीम  ने 7-दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप की घोषणा की, जिसका उद्देश्य वंचित छात्रों को जीवन और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण कौशल सिखाना है। यह पहल संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दिन 1 ने सांस्कृतिक, तकनीकी और खेल गतिविधियों के जीवंत मिश्रण को देखा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत माइक मैनिया से हुई, जहाँ प्रतिभागियों ने चुटीले और मनोरंजक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन प्रतियोगिता में एकल और युगल श्रेणियों में प्रतिभागियों ने शानदार बॉलीवुड गीतों से दर्शकों को मोहित किया। नुक्कड़ नाटक ने वन्यजीव संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे मुद्दों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।

ट्रिपलआईटी ने बताया कि हैकाथॉन इस दिन का एक प्रमुख आकर्षण रहा, जिसे साइबर सिक्योरिटी, एआई/एमएल, वेब3 और ओपन के चार ट्रैक्स में आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने 19 घंटे तक लगातार काम करके नवीन समाधान विकसित किए और अपनी तकनीकी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news