ताजा खबर

उत्तराखंड: हरिद्वार में दो मदरसों को किया गया सील, एसडीएम ने क्या बताया?
21-Mar-2025 9:50 AM
उत्तराखंड: हरिद्वार में दो मदरसों को किया गया सील, एसडीएम ने क्या बताया?

ani

उत्तराखंड के हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के दो मदरसों को सील किया गया है. ये जानकारी हरिद्वार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अजयवीर सिंह ने दी है.

एसडीएम के मुताबिक उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ़ से अवैध मदरसों और अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे.

एसडीएम ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "उन मदरसों पर कार्रवाई करने और उन्हें सील करने के आदेश दिए गए थे जो न तो मदरसा बोर्ड और न ही शिक्षा विभाग से पंजीकृत हैं."

एसडीएम ने बताया कि इसी क्रम में श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडी खत्ता में दो मदरसे सील कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, "आदेश आज ही आए हैं इसलिए जैसे-जैसे हमें पता चलता जाएगा हम सील की कार्रवाई करते जाएंगे."

अजयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें अवैध मदरसों और अवैध निर्माणों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और हमारी ओर से कार्रवाई की जा रही है.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news