ताजा खबर

विनियोग पर वार पलटवार
20-Mar-2025 5:23 PM
विनियोग पर वार पलटवार

सरकार की कार्यशैली से जनता चिंतित - बघेल, अब  नग्न प्रदर्शन नहीं करना होगा-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च ।  नए साल के बजट खर्च के लिए पेश विनियोग विधेयक पर चर्चा की शुरूआत में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखे वार पलटवार हुए।

 बघेल ने  कहा कि जनता मौजूदा सरकार की कार्यशैली से चिंतित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पास कोई ठोस विकास योजना नहीं है और पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा, “पिछले बजट में 50% से भी कम राशि खर्च की गई थी। जब खर्च ही नहीं करना है तो सरकार को बजट की जरूरत क्यों है?”
भूपेश बघेल ने सरकार की औद्योगिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए पॉवर प्लांट से राज्य की प्राकृतिक संपदा को भारी नुकसान होगा। उन्होंने पूछा कि इन प्लांट्स से निकलने वाली राखड़ का निपटान कैसे होगा और जलस्तर पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आदिवासियों के विस्थापन पर भी चिंता व्यक्त की।
बघेल ने महानदी जल विवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब केंद्र और ओडिशा में भाजपा की सरकार है, तो इस विवाद को हल क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने भाजपा सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि 40 लाख  टन धान की नीलामी से राज्य को 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

 ‘अब किसी को नग्न प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा’

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में किसी को भी नग्न प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ककहा कि पिछली सरकार बेरोजगारी की परिभाषा तक तय नहीं कर पाई थी। 
चंद्राकर ने पीएससी घोटाले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में टामन सोनवानी के रिश्तेदारों के नाम भी सामने आए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे दबा दिया।
चंद्राकर ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
नक्सलवाद और कानून-व्यवस्था पर  चंद्राकर ने कहा कि सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में 300 नक्सली मारे गए हैं और 1,000 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने  कहा, “राज्य बनने के बाद जब गीदम में नक्सली हमला हुआ था, तब नक्सलियों ने ‘अजीत जोगी जिंदाबाद’ का नारा लगाया था। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनका नक्सलियों से क्या रिश्ता है?”

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news