नयी दिल्ली, 19 मार्च। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को विधायकों की विधायी उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विधायक’ पुरस्कार की शुरुआत की।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार के मानदंडों में संसदीय बहस में उत्कृष्टता, उपस्थिति रिकॉर्ड और सदन में शिष्टाचार जैसे कारक शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार विधायकों को संसदीय आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और सार्थक विधायी चर्चा में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।”
गुप्ता ने कहा कि यह दिल्ली विधानसभा को ‘आदर्श विधानसभा’ बनाने की दिशा में एक कदम है, जो लोकतांत्रिक शासन में नए मानक स्थापित करेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और विधानसभा अध्यक्ष व विधायकों से दिल्ली विधानसभा को ‘आदर्श’ विधानसभा के रूप में विकसित करने का आह्वान किया।
गुप्ता ने कहा, “ये व्यापक प्रशिक्षण सत्र हमारे विधायकों को जनता की प्रभावी ढंग से सेवा करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 48 और आम आदमी पार्टी (आप) के 22 विधायक हैं। (भाषा)