ताजा खबर

निगम ने 100 ठेलों और गुमटियों को सड़कों से हटाया
17-Mar-2025 9:47 PM
निगम ने  100 ठेलों और गुमटियों को सड़कों से हटाया

रायपुर,17 मार्च। निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम ने  लगभग 100 ठेलों और गुमटियों को सड़क किनारे से  हटाया ।  इसी तरह से सड़कों पर रखी भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त कर सी एंड डी वेस्ट पर कार्यवाही की गयी ।विभिन्न मार्गो में नालियों पर कब्जा कर बनाये गए अवैध पाटों को तोड़ा।  जोन 4 ने बूढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक से सिटी कोतवाली चौक, जयस्तम्भ चौक, महिला पुलिस थाना चौक होकर बैरन बाजार मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर लगभग 20 ठेले और 5 टेबल सड़क से हटाए और 4 अवैध गुमटियों को तोड़ा। लगभग 3500 रूपये जुर्माना कर भविष्य के लिए समझाईश दी गयी।

सिविल लाईन मुख्य मार्ग में सीएन्डडी वेस्ट पर कार्यवाही कर सम्बंधित पर 3000 रूपये का जुर्माना किया गया।जोन 8 ने  जरवाय, अटारी क्षेत्र में 10 भिन्न स्थानों से भवन निर्माण सामग्रियों को हटाकर 4 हजार रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला। हीरापुर मुख्य मार्ग में खड़े 2 कंडम वाहनों को यातायात पुलिस के मार्गदर्शन में क्रेन से सड़क से हटाकर जप्त किया गया। रायपुरा में अवैध बैनर - पोस्टर हटाने कार्यवाही की गयी।

 जोन 3 की टीम ने  तेलीबाँधा मरीन ड्राइव में अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाया। 
वहीं शहीद भगत सिंह चौक से शंकर नगर मुख्य मार्ग से टीवी टावर से ओवरब्रिज तक सड़क पर लगाए गए ठेलों और गुमटियों के समानों को जप्त किया।राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग से 3 स्थानों पर ठेले,  सिद्धार्थ चौक से पचपेड़ीनाका चौक तक 7 ठेलों और गुमटियों  रावतपुरा फेस - 1 क्षेत्र में एक स्थान पर सीएन्डडी वेस्ट को हटाने की कार्यवाही की। पचपेड़ीनाका चौक में अवैध बैनर - पोस्टर हटाए गए। लाखेनगर चौक से आमापारा चौक तक अभियान चलाकर मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करवाया। मेकाहारा चौक के पास, ख़मतराई चौक के समीप नालियों पर कब्जा जमाकर बनाये गए अवैध पाटों को तोड़कर सफाई की बाधा हटाने की कार्यवाही की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news