ताजा खबर

पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
16-Mar-2025 11:16 AM
पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

जेल में बंद बेटे को छुड़ाने के लिए जमीन बेचने को लेकर था झगड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। वजह थी, पति का जेल में बंद बेटे को छुड़वाने के लिए जमीन बेचने का निर्णय, जिससे पत्नी असहमत थी।

9 मार्च की सुबह दशरथ बंजारे की खून से लथपथ लाश उसके घर की खाट पर मिली। पत्नी छिता बाई बंजारे ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि वह और उसका पति अलग-अलग कमरों में सोए थे। परिवार में उनका 20 वर्षीय नाती भी मौजूद था।

जांच के दौरान पुलिस को मौके से बसूला और हथौड़ा बरामद हुआ। जब छिता बाई से पूछताछ की गई तो उसके बयान में विरोधाभास मिला। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका बेटा पिछले दो साल से जेल में है और पति दशरथ उसे छुड़ाने के लिए जमीन बेचना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। घटना की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ और दशरथ ने पत्नी से मारपीट की। गुस्से में आई छिता बाई ने रात में सोते समय बसूले से पति के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई और सुबह घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की और सबूत जुटाए। अंततः आरोपी छिता बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news