कारोबार

शिक्षण को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने मैक में नवाचार और रचनात्मकता को मिला प्रोत्साहन
13-Mar-2025 1:04 PM
शिक्षण को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने मैक में नवाचार और रचनात्मकता को मिला प्रोत्साहन

रायपुर, 13 मार्च। महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल कॉलेज ने बताया कि टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (ज्स्ड) एग्जीबिशन और प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी   के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम. एस. मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

कॉलेज ने बताया किइस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। एग्जीबिशन में शिक्षा विभाग बी.एड. और डी.एल.एड. के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने द्वारा बनाए गए शिक्षण सहायक सामग्रियों को प्रस्तुत किया। 

कॉलेज ने बताया किइसमें चार्ट, मॉडल, वर्किंग मॉडल आदि शामिल थे। मॉडल के अंतर्गत कारखाना उद्योग, पृथ्वी की संरचना, पवन चक्की, हृदय गतिशीलता, वोटिंग मशीन, मिट्टी का स्तरीकरण, पेंडुलम, जल संरक्षण तंत्र, चंद्रयान, बैंकिंग प्रणाली, न्याय प्रणाली इत्यादि विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें टीएलएम की विशेषताओं और उनके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी।

कॉलेज ने बताया कि इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रंगीन चार्ट और पोस्टर जो किसी विषय को समझाने में सहायक थे। भाषा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित के वर्किंग मॉडल, जिन्होंने जटिल सिद्धांतों को सरल तरीके से समझाया। नवीन और पर्यावरण-अनुकूल शिक्षण सामग्री का समावेश किया गया। 

कॉलेज ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों ने प्रस्तुति, उपयोगिता, रचनात्मकता और व्यावहारिकता के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। 

कॉलेज ने बताया कि छात्रों ने शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने की दिशा में रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष रूची सचान के निर्देशन एवं विभाग के समस्त प्राध्यापकगणों के सहयोग से पूर्ण हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news