ताजा खबर

साइबर फ्रॉड पीड़ितों को पुलिस ने लौटाई ठगी की रकम
13-Mar-2025 11:18 AM
साइबर फ्रॉड पीड़ितों को पुलिस ने लौटाई ठगी की रकम

फेसबुक लाइव सेशन में दी गई अहम जानकारियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम), 13 मार्च। जिले में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों को उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। साइबर सेल ने फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े 16 मामलों में 10 लाख 23 हजार 695 रुपये होल्ड कराए थे, जिसमें से 6 लाख 30 हजार 319 रुपये न्यायालय के आदेश पर पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई।

इस बड़ी सफलता को साझा करने और नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने फेसबुक लाइव सेशन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता और जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) उदय कवीश्वर ने भाग लिया। उन्होंने साइबर ठगी से बचाव और ठगी गई रकम वापस पाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

पुलिस अधीक्षक और एलडीएम ने उन पीड़ितों को सम्मानित किया, जिनकी ठगी गई राशि वापस कराई गई थी। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए गए, ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें और जागरूकता बढ़े। इस अवसर पर पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।

इस अभियान में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार समेत कुल 16 पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एलडीएम उदय कवीश्वर ने म्यूल बैंक खातों के खतरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोग अनजाने में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को इस्तेमाल करने देते हैं, जिससे ठगी की रकम ट्रांसफर होती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों को अनजान लोगों को न दें और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। जीपीएम पुलिस का यह फेसबुक लाइव सेशन महज एक घंटे में 4500 से अधिक बार देखा गया।

GPM पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं, तो तत्काल डायल 1930, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल, नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। समय पर की गई रिपोर्टिंग से ठगी गई राशि वापस पाई जा सकती है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news