ताजा खबर

कुंभ को लेकर ममता बनर्जी का विवादित बयान, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
18-Feb-2025 6:37 PM
कुंभ को लेकर ममता बनर्जी का विवादित बयान, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक विवादित टिप्पणी पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

मंगलवार को विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने कुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों को लेकर मेला प्रशासन पर सवाल खड़ा किया.

उन्होंने मेले में वीआईपी कल्चर पर निशाना साधा और कहा, “अमीरों और वीआईपी के लिए वहां एक लाख रुपये तक के किराए वाले टेंट उपलब्ध हैं.”

साथ ही उन्होंने पर्याप्त व्यवस्था न होने के आरोप लगाते हुए कहा, "मैं महा कुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन वहां कोई योजना नहीं थी. कितने लोगों को बचाया गया? मेला में भगदड़ की स्थिति आम बात है, लेकिन व्यवस्था करना अहम होता है. आपकी क्या व्यवस्था थी?”

बीजेपी ने क्या कहा?

ममता बनर्जी की टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी नेता केके शर्मा ने कहा, “जिस तरह इंडिया गठबंधन के लोग कुंभ पर विवाद खड़ा कर रहे हैं. इस तरह का बयान लोगों की आस्थाओं को चोट पहुंचा रहा है. बीजेपी इस तरह के बयानों की घोर भर्त्सना करती है.”

आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार में उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण कुंभ स्नान के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे थे और उन्होंने ममता बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा, “लाखों लोग यहां आ रहे हैं और उन्हें संभालना अपने आप में बड़ा काम है और किसी भी सरकार के लिए मुश्किल चुनौती है. मुझे लगता है कि योगी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. मैं सभी नेताओं से बयानों में संयम बरतने की अपील करता हूं.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news