‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी । राजधानी के 60में से 40 पार्षद,महापौर मीनल चौबे और विधायक राजेश मूणत के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हुए।कुल 150 लोग4 लग्जरी बसों में जा रहे हैं। कल स्नान के बाद वापसी भी है। इनके साथ शहर अध्यक्ष रमेश ठाकुर समेत अन्य नेता और परिजन भी हैं।